होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Kapil Mishra के खिलाफ पंजाब में FIR, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने जालंधर कमिश्नर को दी चेतावनी

पंजाब पुलिस ने कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद दिल्ली विधानसभा और पंजाब पुलिस आमने-सामने आ गए हैं. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र ने इसे सदन के विशेषाधिकार का हनन बताते हुए कमिश्नर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Published on: January 10, 2026 3:13 PM
Kapil Mishra के खिलाफ पंजाब में FIR, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने जालंधर कमिश्नर को दी चेतावनी
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • जालंधर पुलिस ने कपिल मिश्रा पर आतिशी के वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.
  • कपिल मिश्रा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो विधानसभा रिकॉर्ड का हिस्सा है.
  • विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पुलिस की कार्रवाई को सदन की संपत्ति में हस्तक्षेप बताया.
  • स्पीकर ने जालंधर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.

Kapil Mishra : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के एक कथित वीडियो को लेकर शुरू हुआ विवाद अब संवैधानिक लड़ाई में बदल गया है. पंजाब की जालंधर पुलिस ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

इस कार्रवाई पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे सदन की अवमानना और विशेषाधिकार हनन (Breach of Privilege) करार दिया है.

जालंधर पुलिस की कार्रवाई और आरोप

जालंधर पुलिस ने शिकायतकर्ता इकबाल सिंह की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने कपिल मिश्रा के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से वीडियो डाउनलोड कर उसकी जांच की.

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मूल वीडियो में ‘गुरू’ शब्द नहीं था, जिसे छेड़छाड़ करके बाद में जोड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि आतिशी ने अपने भाषण में यह शब्द बोला ही नहीं था.

कपिल मिश्रा का पलटवार

एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पुलिस का डर उन्हें डरा नहीं सकता.

मिश्रा का तर्क है कि वह वीडियो दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है और पूरी दुनिया ने उसे सुना है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस राज्य के अपराध रोकने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने और आतिशी के कथित गुनाह पर पर्दा डालने का काम कर रही है.

विधानसभा अध्यक्ष की सख्त चेतावनी

इस मामले में सबसे अहम मोड़ तब आया जब दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन में पुलिस की कार्रवाई को गैर-कानूनी बताया. गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जिस वीडियो के आधार पर एफआईआर हुई है, वह सदन के भीतर की रिकॉर्डिंग है और विशुद्ध रूप से ‘सदन की संपत्ति’ है.

स्पीकर ने कहा कि सदन की रिकॉर्डिंग को ‘टेम्पर्ड’ या छेड़छाड़ किया हुआ बताना सदन की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने इसे जालंधर पुलिस कमिश्नर द्वारा सदन के अधिकार क्षेत्र में सीधा हस्तक्षेप माना है. अध्यक्ष ने कहा कि सदन इस मामले का विधिवत संज्ञान ले रहा है और जालंधर के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई पर विचार करेगा.

मंत्री आशीष सूद का बयान: कमिश्नर को होगा बुलावा

दिल्ली के गृह और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पंजाब सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग पर ही वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया गया था.

सूद ने जानकारी दी कि इस प्रकरण में जालंधर के पुलिस कमिश्नर को विशेषाधिकार हनन के तहत दिल्ली विधानसभा के समक्ष तलब किया जाएगा. उनका कहना है कि कानूनी कार्रवाई सदन का विषय है और किसी बाहरी एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है.

Satpreet Singh

सतप्रीत सिंह 'दून हॉराइज़न' के साथ पिछले 2 वर्षों से बतौर लेखक और पत्रकार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी शिक्षा और स्थानीय अनुभव के कारण, वे जम्मू और कश्मीर की ज़मीनी हकीकत और वहां की खबरों पर विशेष पकड़ रखते हैं। सतप्रीत का उद्देश्य पाठकों तक घाटी की सटीक और निष्पक्ष खबरें पहुंचाना है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading