अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘वीआईपी’ के नाम को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि इस मामले में किसी भी वीआईपी की संलिप्तता नहीं थी।
Uttarakhand Pension Update : नोशनल वेतन वृद्धि पर सीएम गंभीर, बुजुर्गों को दिया आश्वासन
पुलिस जांच में जिस व्यक्ति को कथित वीआईपी बताया जा रहा था, वह नोएडा का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रधान निकला।
कौन है धर्मेंद्र कुमार?
एसपी शेखर सुयाल ने मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस जांच की कड़ियों को जोड़ते हुए नोएडा निवासी धर्मेंद्र कुमार तक पहुंची थी। पूछताछ में यह बात सामने आई कि धर्मेंद्र अंकिता की हत्या से ठीक दो दिन पहले किसी निजी काम से उस क्षेत्र में आया था।
वह वनंत्रा रिजॉर्ट में केवल खाना खाने के लिए कुछ देर रुका था। पुलिस का कहना है कि रिजॉर्ट के रिकॉर्ड और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि धर्मेंद्र एक सामान्य व्यक्ति है, न कि कोई वीआईपी।
उर्मिला सनावर के वीडियो से मचा हड़कंप
पुलिस की यह सफाई ऐसे समय में आई है जब हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। खुद को पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली उर्मिला ने आरोप लगाया था कि अंकिता हत्याकांड में शामिल ‘वीआईपी’ भाजपा का ‘गट्टू’ नाम का एक नेता है।
Uttarakhand : सीएम धामी की नितिन गडकरी से होगी बड़ी बैठक, कुमाऊं की इन 3 सड़कों की बदलेगी तस्वीर
वायरल वीडियो और कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। इन खुलासों के आधार पर कांग्रेस अब सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
एसआईटी सदस्य रहे अधिकारी का बयान
शेखर सुयाल का यह बयान मामले की गंभीरता को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण है। साल 2022 में जब अंकिता हत्याकांड हुआ था, तब शेखर सुयाल पौड़ी जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
बाद में वह इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) के सदस्य भी रहे। ऐसे में उनके द्वारा ‘वीआईपी’ थ्योरी को खारिज करना और धर्मेंद्र कुमार का नाम सामने लाना जांच की दिशा को स्पष्ट करने की कोशिश माना जा रहा है।
Dehradun : सबूत मिटाने के लिए अपनी ही कार कटवा देता था यह दिल्ली वाला गैंग, पुलिस ने ऐसे दबोचा













