होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun : सबूत मिटाने के लिए अपनी ही कार कटवा देता था यह दिल्ली वाला गैंग, पुलिस ने ऐसे दबोचा

देहरादून पुलिस ने पटेलनगर चोरी कांड में दिल्ली के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी पुलिस से बचने के लिए वारदातों में इस्तेमाल अपनी ही गाड़ी को कटवा देते थे और स्थानीय वाहनों की नंबर प्लेट चोरी कर इस्तेमाल करते थे।

Published on: January 3, 2026 9:16 PM
Dehradun : सबूत मिटाने के लिए अपनी ही कार कटवा देता था यह दिल्ली वाला गैंग, पुलिस ने ऐसे दबोचा
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • बड़ी गिरफ्तारी: पटेलनगर पुलिस ने तेलपुर चौक के पास से दिल्ली और गाजियाबाद के तीन आरोपियों को पकड़ा।
  • बरामदगी: आरोपियों के पास से चोरी की मारुति फ्रोंक्स कार, 1.05 लाख कैश, जेवर और तमंचा बरामद हुआ।
  • शातिर तरीका: वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए ये अपनी वैगन-आर कार को दिल्ली में कटवा चुके थे।
  • मोडस ऑपरेंडी: देहरादून में रेकी करते थे और पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी की गाड़ी पर लोकल नंबर प्लेट लगाते थे।

देहरादून : दून पुलिस ने शनिवार (03 जनवरी 2026) को एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली और एनसीआर के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश देहरादून में बंद घरों की रेकी कर बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे और पकड़ में न आने के लिए बेहद हाई-टेक तरीके अपनाते थे।

Uttarakhand Malta Mission : एपल और कीवी के बाद अब पहाड़ में ‘माल्टा मिशन’ की तैयारी, सीएम का फैसला

तेलपुर चौक के पास हुई गिरफ्तारी

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने शनिवार को तेलपुर चौक से 200 मीटर आगे टी-स्टेट के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगलू (30) और मनोज (34) निवासी दिल्ली, तथा अजय (38) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके कब्जे से बंजारवाला क्षेत्र से चोरी की गई मारुति फ्रोंक्स कार (UK-07-FX-8777), 1 लाख 5 हजार रुपये नकद, लगभग डेढ़ लाख के जेवर, एक देसी तमंचा, कारतूस और लोहे की खुखरी बरामद की है।

अपनी ही गाड़ी कटवाकर मिटाते थे सबूत

पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 8 दिसंबर 2025 को बंजारवाला में उदित गुप्ता के घर चोरी की थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए वे दिल्ली से अपनी वैगन-आर कार में आए थे।

Dehradun : बेसबॉल डंडे और खुखरी लेकर निकले थे लूटने, दून पुलिस ने स्टेडियम के पास से किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से पहचान किए जाने के डर से, उन्होंने दिल्ली वापस जाकर अपनी वैगन-आर कार को ही कटवा दिया। गिरोह का मकसद साफ था—गाड़ी खत्म, तो सबूत खत्म।

नंबर प्लेट बदलकर ऋषिकेश में भी की कोशिश

यह गिरोह केवल चोरी तक सीमित नहीं था, बल्कि पुलिस को गुमराह करने में भी माहिर था। आरोपियों ने बताया कि पटेलनगर से चोरी की गई फ्रोंक्स कार की असली नंबर प्लेट हटाकर, उन्होंने उस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा दी थी। इसी कार का इस्तेमाल कर उन्होंने 13 दिसंबर को ऋषिकेश में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

आरोपी वारदात करने वाले इलाके में खड़े वाहनों की नंबर प्लेट चुराते थे और उन्हें अपने वाहनों पर लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते थे। शनिवार को भी वे देहरादून में किसी नई वारदात की फिराक में आए थे, लेकिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

आदतन अपराधी हैं आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अजय पर दिल्ली के नार्थ वेस्ट और तिलक नगर थानों में पहले से करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलू और मनोज का भी पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए कार्यवाही की है।

Ankita Bhandari Murder Case : पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में घुसकर दिया धरना

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading