देहरादून : दून पुलिस ने शनिवार (03 जनवरी 2026) को एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली और एनसीआर के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश देहरादून में बंद घरों की रेकी कर बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे और पकड़ में न आने के लिए बेहद हाई-टेक तरीके अपनाते थे।
Uttarakhand Malta Mission : एपल और कीवी के बाद अब पहाड़ में ‘माल्टा मिशन’ की तैयारी, सीएम का फैसला
तेलपुर चौक के पास हुई गिरफ्तारी
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने शनिवार को तेलपुर चौक से 200 मीटर आगे टी-स्टेट के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगलू (30) और मनोज (34) निवासी दिल्ली, तथा अजय (38) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से बंजारवाला क्षेत्र से चोरी की गई मारुति फ्रोंक्स कार (UK-07-FX-8777), 1 लाख 5 हजार रुपये नकद, लगभग डेढ़ लाख के जेवर, एक देसी तमंचा, कारतूस और लोहे की खुखरी बरामद की है।
अपनी ही गाड़ी कटवाकर मिटाते थे सबूत
पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 8 दिसंबर 2025 को बंजारवाला में उदित गुप्ता के घर चोरी की थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए वे दिल्ली से अपनी वैगन-आर कार में आए थे।
Dehradun : बेसबॉल डंडे और खुखरी लेकर निकले थे लूटने, दून पुलिस ने स्टेडियम के पास से किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से पहचान किए जाने के डर से, उन्होंने दिल्ली वापस जाकर अपनी वैगन-आर कार को ही कटवा दिया। गिरोह का मकसद साफ था—गाड़ी खत्म, तो सबूत खत्म।
नंबर प्लेट बदलकर ऋषिकेश में भी की कोशिश
यह गिरोह केवल चोरी तक सीमित नहीं था, बल्कि पुलिस को गुमराह करने में भी माहिर था। आरोपियों ने बताया कि पटेलनगर से चोरी की गई फ्रोंक्स कार की असली नंबर प्लेट हटाकर, उन्होंने उस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा दी थी। इसी कार का इस्तेमाल कर उन्होंने 13 दिसंबर को ऋषिकेश में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
आरोपी वारदात करने वाले इलाके में खड़े वाहनों की नंबर प्लेट चुराते थे और उन्हें अपने वाहनों पर लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते थे। शनिवार को भी वे देहरादून में किसी नई वारदात की फिराक में आए थे, लेकिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आदतन अपराधी हैं आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अजय पर दिल्ली के नार्थ वेस्ट और तिलक नगर थानों में पहले से करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलू और मनोज का भी पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए कार्यवाही की है।
Ankita Bhandari Murder Case : पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में घुसकर दिया धरना













