देहरादून पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) और 1 जनवरी की दरम्यानी रात थानो और डोईवाला क्षेत्र में वाहन चालकों पर जानलेवा हमला करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है।
Ankita Bhandari Murder Case : पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में घुसकर दिया धरना
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 वयस्कों को गिरफ्तार किया, जबकि 3 विधि विवादित किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। ये सभी आरोपी सुनसान रास्तों पर गाड़ियां रोककर लूटपाट की योजना बना रहे थे।
थानो रोड के जंगल में बनाया निशाना
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 31 दिसंबर की रात थानो रोड पर दीपक कुमार की कार को जंगल के पास रोका। आरोपियों ने हॉकी-डंडों से हमला कर उनकी गाड़ी (यूके-07-एफएस-5292) को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी तरह, डोईवाला में एयरपोर्ट के पास मंजीत सिंह राठौर की कार (यूके-06-जेड-6333) को भी स्विफ्ट कार सवार लड़कों ने रोका।
वहां भी आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और तोड़फोड़ की। गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं में चालक अपनी गाड़ियां भगाकर ले जाने में सफल रहे, जिससे लूट की बड़ी वारदात टल गई।
Uttarakhand : महिलाओं पर अभद्र बयान देने वाले से भाजपा का किनारा, कहा – हमारा कोई संबंध नहीं
दूसरी कार से पुलिस पर रख रहे थे नजर
पुलिस पूछताछ में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यह गिरोह पूरी तैयारी के साथ निकला था। वारदात के दौरान इनके दो अन्य साथी, धीरज और सागर, एक जैन (Zen) कार में सवार होकर घटनास्थल के आसपास मौजूद थे।
उनका काम पुलिस और आने-जाने वाले लोगों की मूवमेंट पर नजर रखना था, ताकि मुख्य आरोपी आसानी से लूट को अंजाम दे सकें। पुलिस अब इन दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रायपुर-थानो-ऋषिकेश रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मुखबिर की सूचना पर 2 जनवरी को पुलिस ने रायपुर स्टेडियम मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को घेरा।
Dehradun : कोरोनेशन अस्पताल में 1.42 करोड़ से बन रहा ब्लड बैंक, इसी साल मिलेगी सुविधा
उनके पास से घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार (यूके-07-एएन-6270), 3 बेसबॉल डंडे, 2 खुखरी और एक नकली पिस्टल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारस, साहिल राणा, प्रियांशू राणा और अमन उर्फ एमी के रूप में हुई है, जो सभी रायपुर क्षेत्र के निवासी हैं।













