होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Uttarakhand Malta Mission : एपल और कीवी के बाद अब पहाड़ में ‘माल्टा मिशन’ की तैयारी, सीएम का फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को 'उत्तराखंड माल्टा महोत्सव' का शुभारंभ करते हुए राज्य में 'माल्टा मिशन' शुरू करने की घोषणा की। पहाड़ी फलों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अब दिल्ली में भी माल्टा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Published on: January 3, 2026 8:10 PM
Uttarakhand Malta Mission : एपल और कीवी के बाद अब पहाड़ में 'माल्टा मिशन' की तैयारी, सीएम का फैसला
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • माल्टा मिशन का आगाज: एपल और कीवी मिशन की तर्ज पर अब माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देगी सरकार।
  • दिल्ली में ब्रांडिंग: राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में भी लगेगा माल्टा महोत्सव।
  • बंपर सब्सिडी: बागान लगाने पर 50% और प्रोसेसिंग यूनिट पर 60% तक का सरकारी अनुदान।
  • किसानों को राहत: माल्टा और गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गढ़ीकैंट स्थित राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में ‘उत्तराखंड माल्टा महोत्सव’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस मंच से उन्होंने राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एपल और कीवी मिशन की तर्ज पर अब प्रदेश में ‘माल्टा मिशन’ की शुरुआत की जाएगी।

Dehradun : बेसबॉल डंडे और खुखरी लेकर निकले थे लूटने, दून पुलिस ने स्टेडियम के पास से किया गिरफ्तार

दिल्ली तक पहुंचेगा पहाड़ का स्वाद

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि माल्टा केवल पहाड़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे एक बड़ा ब्रांड बनाया जाएगा। राज्य के माल्टा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार अब दिल्ली में भी ‘माल्टा महोत्सव’ आयोजित करेगी।

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ महोत्सव में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और माल्टा, नींबू की खटाई व अन्य पहाड़ी उत्पादों का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि बागवानी राज्य की आर्थिकी की रीढ़ बन सकती है।

पलायन रोकने के लिए ‘गेम चेंजर’ प्लान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार खेती और बागवानी को रोजगार का जरिया बना रही है। यह पहल पहाड़ से पलायन रोकने और युवाओं को अपने गांव के पास ही रोजगार देने में ‘गेम चेंजर’ साबित होगी। राज्य में माल्टा, सेब, नाशपाती, कीवी, अखरोट और आड़ू के क्लस्टर विकसित कर उत्पादन और मार्केटिंग को मजबूत किया जा रहा है।

Uttarakhand : महिलाओं पर अभद्र बयान देने वाले से भाजपा का किनारा, कहा – हमारा कोई संबंध नहीं

सब्सिडी और एमएसपी का बड़ा सहारा

किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने माल्टा और गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित कर दिया है। बागान लगाने पर किसानों को 50 प्रतिशत, सूक्ष्म सिंचाई पर 70 से 80 प्रतिशत और खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) इकाइयां लगाने पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। सीएम ने सेलाकुई केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि ‘महक क्रांति’ के जरिए सुगंधित पौधों की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

मिसाल बने पौड़ी के किसान हरीश

कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल से आए माल्टा उत्पादक हरीश चर्चा का केंद्र रहे। उन्होंने माल्टा की 53 प्रजातियों के लगभग एक हजार पौधे रोपे हैं और 200 नए पौधे लगाने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य किसानों को उनसे प्रेरणा लेने को कहा।

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड औद्यानिकी के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल और विधायक सविता कपूर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ankita Bhandari Murder Case : पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में घुसकर दिया धरना

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading