होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Chamoli THDC Tunnel Accident: सुरंग के अंदर टकराईं दो ट्रेनें, 60 मजदूर घायल

चमोली में निर्माणाधीन टीएचडीसी सुरंग के भीतर मजदूरों को ले जा रही दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। देर रात हुए इस भीषण हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें गोपेश्वर और पीपलकोटी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Published on: December 31, 2025 3:06 PM
Chamoli THDC Tunnel Accident: सुरंग के अंदर टकराईं दो ट्रेनें, 60 मजदूर घायल
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की 13 किमी लंबी सुरंग में हुआ हादसा।
  • घटना के वक्त जमीन के अंदर 100 से अधिक अधिकारी और मजदूर काम कर रहे थे।
  • 42 घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • डीएम गौरव कुमार और एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने देर रात अस्पताल पहुंचकर मोर्चा संभाला।

चमोली : टीएचडीसी की विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना की सुरंग के भीतर मजदूरों को ले जा रही दो लोको ट्रेनें (मशीनें) भीषण रूप से टकरा गईं। जमीन के भीतर हुए इस हादसे से वहां मौजूद सैकड़ों कामगारों में हड़कंप मच गया।

Angel Chakma Murder Case में बड़ा अपडेट, एसएसपी अजय सिंह ने बताई पूरी सच्चाई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 60 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि तत्काल रेस्क्यू शुरू होने से बड़ा अनहोनी टल गई। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है।

सुरंग में फंसी 100 जानें

अलकनंदा नदी पर बन रही 444 मेगावाट की इस परियोजना में काम युद्धस्तर पर चल रहा था। 13 किलोमीटर लंबी सुरंग में टनल बोरिंग मशीन (TBM) के जरिए खुदाई जारी थी।

हादसे के वक्त सुरंग के अंदर 100 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर अपनी शिफ्ट में तैनात थे। काम की गति बढ़ाने के लिए भारी-भरकम मशीनों की आवाजाही लगी हुई थी। इसी दौरान मजदूरों को लाने और ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। हादसे के बाद तुरंत निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

प्रशासन ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने तुरंत जिला अस्पताल गोपेश्वर का रुख किया। प्रशासन ने घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

Dehradun : फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने वाले सावधान, अब सीधे रद्द होगा रजिस्ट्रेशन

जिलाधिकारी ने पुष्टि की है कि कुल 60 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 42 लोगों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है, जबकि 17 मजदूर पीपलकोटी के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर और स्थिर बनी हुई है।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading