होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Angel Chakma Murder Case में बड़ा अपडेट, एसएसपी अजय सिंह ने बताई पूरी सच्चाई

देहरादून के सेलाकुई में हुए एंजेल चकमा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी सख्त कर दी है। मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

Published on: December 30, 2025 10:47 PM
Angel Chakma Murder Case में बड़ा अपडेट, एसएसपी अजय सिंह ने बताई पूरी सच्चाई
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर इनाम राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई।
  • एसपी विकासनगर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) अब मामले की जांच करेगा।
  • नेपाल बॉर्डर पर आरोपी के छिपे होने की आशंका, पुलिस ने अलर्ट जारी किया।
  • मामले में एससी-एसटी एक्ट जुड़ा, पीड़ित परिवार को 4.12 लाख की सहायता राशि भेजी गई।
  • एसएसपी ने स्पष्ट किया: घटना में अब तक नस्लभेदी टिप्पणी के सबूत नहीं मिले हैं।

देहरादून : पुलिस ने एंजेल चकमा हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर सीधे एक लाख रुपये कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है या सीमावर्ती इलाकों में छिपा हो सकता है, जिसके चलते बॉर्डर पर भी निगरानी कड़ी कर दी गई है।

Dehradun : फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने वाले सावधान, अब सीधे रद्द होगा रजिस्ट्रेशन

एसआईटी संभालेगी जांच की कमान

घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकासनगर करेंगे। मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि पुलिस हर हाल में मुख्य आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

9 दिसंबर को सेलाकुई में मामूली विवाद के बाद त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा पर चाकू और कड़े से जानलेवा हमला किया गया था। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को ग्राफिक एरा अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

5 आरोपी जेल में, मुख्य आरोपी की तलाश तेज

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छह लोगों को इस वारदात में शामिल पाया। इनमें से पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि, मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी, जो मूल रूप से नेपाल के कंचनपुर का रहने वाला है, अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Uttarakhand : सीएम धामी का मास्टरस्ट्रोक, घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का फायदा

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर और कान के पास गहरी चोट लगने की पुष्टि हुई है, जो मौत का कारण बनी।

पीड़ित परिवार को मिली आर्थिक सहायता

प्रशासन ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पीड़ित परिवार द्वारा उपलब्ध कराए गए जाति प्रमाण पत्र के आधार पर केस में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं।

एसएसपी ने जानकारी दी कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला समाज कल्याण विभाग ने 29 दिसंबर को पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की पहली किस्त आर्थिक सहायता के रूप में भेज दी है। पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

नस्लभेदी हमले की बात से पुलिस का इनकार

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर उठ रहे नस्लभेदी सवालों पर भी पुलिस ने स्थिति साफ की है। एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में नस्लभेदी टिप्पणी या भेदभाव का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपियों के समूह में भी विविधता है; मुख्य आरोपी नेपाली मूल का है, जबकि एक अन्य आरोपी मणिपुर का ही रहने वाला है।

Dehradun : स्वर्णकारों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- जब तक बोर्ड नहीं, तब तक चैन नहीं

पीड़ित पक्ष की तहरीर में भी ऐसी किसी टिप्पणी का जिक्र नहीं था। पुलिस का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसा कोई साक्ष्य मिलता है, तो जांच की दिशा उस ओर भी मोड़ी जाएगी।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading