अल्मोड़ा : अल्मोड़ा नगर के जोशी खोला और थपलिया क्षेत्र के निवासी एक बार फिर दहशत में हैं। आज जोशी खोला में तेंदुआ खुलेआम घूमता दिखाई दिया। रिहायशी इलाके में दिन-दहाड़े तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
Uttarakhand : ‘साक्ष्य मिटाने वाले ही मांग रहे सबूत’- अंकिता केस में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
स्थानीय निवासियों में डर के साथ-साथ वन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से यहां तेंदुए की हलचल बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
रस्म अदायगी से नहीं चल रहा काम
यह पहली बार नहीं है जब इन मोहल्लों में तेंदुआ देखा गया हो। इससे पहले भी जब ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, तब वन विभाग ने महज एक-दो दिन गश्त करके औपचारिकता पूरी कर दी थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसी लापरवाही का नतीजा है कि आज वे अपने ही घरों और गलियों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मामला केवल गश्त तक सीमित रहने से समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है।
पिंजरा लगाने और मुनादी की मांग
गांधी पार्क वार्ड के पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे को सूचित किया। संजय पाण्डे ने तुरंत वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा।
Uttarakhand : तपोवन में दूर होगी पानी की किल्लत, शुरू हुई 43 करोड़ की पंपिंग योजना
उन्होंने प्रशासन के सामने स्पष्ट मांग रखी है कि केवल रस्म अदायगी न हो। क्षेत्र में निरंतर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए, पुलिस के जरिए लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जाए और तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाया जाए।
प्रशासन का आश्वासन और सुरक्षा अपील
प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) दीपक कुमार ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग की टीमें जोशी खोला और थपलिया में रात के समय सक्रिय रहेंगी। उन्होंने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है।
उधर, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को दो-टूक कहा है कि जनसुरक्षा के साथ खिलवाड़ या खानापूर्ति अब स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही, क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे रात के समय अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और बच्चों व बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें।
CM Dhami का रियलिटी चेक, खैरीमान सिंह गांव पहुंचकर परखा सरकारी शिविर का काम















