होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Uttarakhand Electricity Rate Hike : उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली, अब घरेलू बिल पर प्रति यूनिट देने होंगे इतने पैसे

उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत महंगी बिजली के साथ हुई है। ऊर्जा निगम ने जनवरी महीने के लिए एफपीपीसीए (FPPCA) के तहत 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट तक सरचार्ज बढ़ा दिया है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 28 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।

Published on: January 5, 2026 7:11 PM
Uttarakhand Electricity Rate Hike : उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली, अब घरेलू बिल पर प्रति यूनिट देने होंगे इतने पैसे
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली 28 पैसे और कमर्शियल की 40 पैसे प्रति यूनिट महंगी।
  • बीपीएल और बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए सबसे कम 10 पैसे की बढ़ोतरी।
  • निर्माण कार्यों के लिए अस्थाई कनेक्शन पर सबसे ज्यादा 43 पैसे का भार।
  • बीते साल (2025) में सिर्फ तीन बार सस्ती हुई थी बिजली, 9 महीने बढ़े थे दाम।

Uttarakhand Electricity Rate Hike : उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल के पहले महीने में ही अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ऊर्जा निगम ने जनवरी माह के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) की नई दरें लागू कर दी हैं।

Uttarakhand : उत्तराखंड में 69 स्कूलों को बंद करने का आदेश, विभाग ने भेजा नोटिस

इस बदलाव के चलते राज्य भर के उपभोक्ताओं से अब 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट तक सरचार्ज वसूला जाएगा। चीफ इंजीनियर कमर्शियल एनएस बिष्ट ने बढ़ी हुई दरों के आदेश जारी कर दिए हैं।

किस श्रेणी पर कितना बढ़ा बोझ

ऊर्जा निगम ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग दरें तय की हैं। आम घरेलू उपभोक्ताओं को अब 28 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान करना होगा, जबकि कमर्शियल कनेक्शन वालों पर 40 पैसे प्रति यूनिट का भार डाला गया है। सरकारी संस्थानों को 38 पैसे और एलटी-एचटी इंडस्ट्री को भी 38 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे।

मिक्सड लोड, रेलवे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के लिए यह बढ़ोतरी 35 पैसे तय की गई है। सबसे ज्यादा मार निर्माण कार्यों के लिए लिए जाने वाले अस्थाई कनेक्शनों पर पड़ी है, जिन्हें 43 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगा।

किसानों और बीपीएल को थोड़ी राहत

विभाग ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और स्नो बाउंड (बर्फबारी वाले) क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर सबसे कम बोझ डाला है। इन्हें मात्र 10 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगा। वहीं, निजी नलकूपों (ट्यूबवेल) के लिए यह दर 12 पैसे है।

Uttarakhand : 1954 का वो कानून, जिसे सीएम धामी अब सख्ती से लागू करने की कर रहे तैयारी

कृषि गतिविधियों में लोड के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। 25 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 17 पैसे, 25 से 75 किलोवाट पर 19 पैसे और 75 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन पर 20 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज लगेगा।

पिछले साल का ट्रेंड: सिर्फ तीन बार मिली राहत

एफपीपीसीए की मासिक समीक्षा व्यवस्था लागू होने के बाद से उपभोक्ताओं पर लगातार आर्थिक दबाव बना हुआ है। पिछले साल यानी जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे साल में सिर्फ तीन बार (जुलाई, नवंबर और दिसंबर) बिजली सस्ती हुई थी।

जुलाई में सबसे ज्यादा 24 से 100 पैसे तक की राहत मिली थी। इसके अलावा शेष 9 महीनों में बिजली महंगी ही रही। अब जनवरी 2026 में फिर से दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading