Uttarakhand Holiday List 2026 : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले ही अच्छी खबर आ गई है। शासन ने वर्ष 2026 का सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : धामी कैबिनेट से खाली हाथ लौटे उपनल कर्मचारी, सरकार को दी सीधी चेतावनी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में कुल 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। सचिव विनोद कुमार सुमन के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में होलिका दहन, हरेला और ईगास-बग्वाल जैसे प्रमुख पर्वों को शामिल किया गया है।
वर्ष 2026 के कैलेंडर की शुरुआत गणतंत्र दिवस से होगी, जो 26 जनवरी को सोमवार के दिन पड़ रहा है । इसके बाद 15 फरवरी को महाशिवरात्रि और 4 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। राज्य के पारंपरिक पर्वों को भी पूरी तवज्जो दी गई है। लोकपर्व हरेला 16 जुलाई (बृहस्पतिवार) को मनाया जाएगा, जबकि ईगास-बग्वाल की छुट्टी 20 नवंबर को तय की गई है।
मुस्लिम त्योहारों के मामले में स्पष्ट किया गया है कि यदि चंद्र दर्शन के आधार पर तारीख बदलती है, तो अवकाश भी स्वतः उसी दिन माना जाएगा, इसके लिए अलग से आदेश जारी नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : खटीमा में गरजे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, बोले- अवैध कब्जेदारों की हवा निकाल देगी धामी सरकार
सचिवालय और विधानसभा कर्मियों के लिए नियम थोड़े अलग रखे गए हैं। जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां चेटीचंद (19 मार्च), विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) और गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस (24 नवंबर) को सार्वजनिक अवकाश नहीं माना जाएगा।
इन कार्यालयों के कर्मचारी इन दिनों को निर्बंधित अवकाश (Restricted Holiday) के रूप में ले सकेंगे। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया गया है, लेकिन सचिवालय और विधानसभा इन स्थानीय छुट्टियों में खुले रहेंगे।
कर्मचारियों को अपनी पसंद के दो निर्बंधित अवकाश चुनने की भी सुविधा दी गई है। निर्बंधित अवकाशों की सूची में नव वर्ष (1 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी) और छठ पूजा (15 नवंबर) जैसे पर्व शामिल हैं। वहीं, बैंकों और कोषागारों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में रिवर्स पलायन बढ़ा: 44% लोग लौटे अपने गांव, सीएम धामी ने जारी किए आंकड़े
बैंक कर्मचारियों पर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत जारी अवकाश लागू होंगे, जिसमें 1 अप्रैल को वार्षिक लेखा बंदी की छुट्टी भी शामिल है।















