देहरादून : (Uttarakhand Weather) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज (रविवार) बदला हुआ नजर आएगा। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। एक तरफ जहां पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की उम्मीद है, वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने चिंता बढ़ा दी है।
Uttarakhand: सोमवार से 7 टोल प्लाजा पर बदल गए नियम, फास्टैग स्कैन होते ही कटेगा चालान
तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, रविवार को प्रदेश के तीन पर्वतीय जिलों—उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़—में मौसम करवट लेगा। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
विशेष रूप से 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी पूरी संभावना है। यह बदलाव सूखी ठंड से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत दे सकता है। हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क ही बना रहेगा।
मैदानी सफर में बरतें सावधानी
पहाड़ों पर संभावित बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों के मैदानी हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है।
इन इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो सकती है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ने वाला है। विभाग ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे सफर के दौरान खास सावधानी बरतें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
देहरादून में लुढ़का पारा, बाजारों में सन्नाटा
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में शनिवार को भी मौसम बदला हुआ रहा। दिन भर बादल छाए रहने से सर्दी का असर बढ़ गया है। शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 22.1 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को यह गिरकर 20 डिग्री पर आ गया।
सर्द हवाओं और बादलों के कारण शनिवार को हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंडक बनी रही। शाम होते ही ठंड बढ़ने से लोग जल्दी अपने घरों में लौट गए, जिससे बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल देखी गई।



















