होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Ankita Bhandari Case Update : ‘सबूत लाओ, जांच कराएंगे’- अंकिता केस में सरकार ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज

अंकिता भंडारी हत्याकांड में 'वीआईपी' के नाम को लेकर वायरल हुए एक वीडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में फिर भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने वीडियो के आधार पर सीबीआई जांच की मांग की है, जबकि सरकार ने इसे विपक्ष की ओछी राजनीति करार दिया है।

Published on: January 2, 2026 2:45 PM
Ankita Bhandari Case Update : 'सबूत लाओ, जांच कराएंगे'- अंकिता केस में सरकार ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • पूर्व विधायक की कथित पत्नी के वायरल वीडियो में 'गट्टू' नामक वीआईपी का जिक्र होने से हड़कंप।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 10 दिन के भीतर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की।
  • कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का पलटवार- सबूत लाएं, सरकार हर जांच को तैयार, एसआईटी जांच को कोर्ट सही मान चुका है।
  • भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वीडियो को छेड़छाड़ वाला बताया, कहा- कांग्रेस चुनाव से पहले भ्रम फैला रही है।

देहरादून : उत्तराखंड में तीन साल पहले हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड की फाइल सियासी गलियारों में फिर खुल गई है। शांत दिख रहे इस मामले में एक वायरल वीडियो ने नई चिंगारी डाल दी है।

Uttarakhand : सुरेश राठौर और उर्मिला का विवाद गहराया, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। सवाल वही पुराना है- आखिर वो ‘वीआईपी’ कौन था? इस बार एक नए नाम के खुलासे ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को आमने-सामने खड़ा कर दिया है।

क्या है वायरल वीडियो का सच?

विवाद की जड़ पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी का एक फेसबुक लाइव वीडियो है। महिला ने इस वीडियो में अंकिता हत्याकांड से जुड़े एक ‘वीआईपी’ का जिक्र किया है। वीडियो में महिला ने दावा किया कि ‘गट्टू’ नाम का शख्स बीजेपी का बड़ा नेता है और घटना वाले दिन वह वहां मौजूद था।

महिला ने यह भी सवाल उठाया कि अंकिता की हत्या वाले दिन वह वहां क्या कर रहा था? इतना ही नहीं, एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए महिला ने दावा किया कि एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पास इस पूरे मामले की जानकारी है। इस वीडियो के सामने आते ही सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है।

कांग्रेस का अल्टीमेटम

10 दिन में सीबीआई जांच हो वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वह वीडियो दिखाया और सरकार पर मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगाया।

Uttarakhand : 1707 करोड़ मंजूर, अब 184 गांवों तक पहुंचेगी पक्की सड़क

गोदियाल ने दो टूक कहा कि अगर सरकार ने दस दिनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वीआईपी के नाम का खुलासा होना ही चाहिए।

सरकार का पलटवार

सबूत लाओ, जांच कराएंगे विपक्ष के हमलों के बीच सरकार ने भी अपना पक्ष मजबूती से रखा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, विपक्ष सबूत सामने लाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी की जांच को सत्र न्यायालय, हाई कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी सही ठहरा चुका है। अदालतों ने भी माना था कि सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों को शर्मनाक राजनीति बताया। भट्ट ने कहा कि वायरल वीडियो छेड़छाड़ करके बनाया गया है और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने याद दिलाया कि तत्कालीन डीजीपी ने भी वीआईपी के बारे में जानकारी देने की सार्वजनिक अपील की थी, तब कोई सामने नहीं आया। भट्ट ने कहा कि जनता ने अंकिता की लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा को चुना है और कांग्रेस अपनी नाकामियां छिपाने के लिए एक दिवंगत बेटी के नाम पर षड्यंत्र रच रही है।

वह काली रात और अधूरा सवाल

ऋषिकेश के पास वनंत्रा रिजॉर्ट में 18 सितंबर 2022 को रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। उसका शव चीला नहर से मिला था। पुलिस जांच में पता चला था कि अंकिता पर एक ‘वीआईपी’ को ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ देने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसका जिक्र उसने अपने दोस्त पुष्पदीप से किया था।

Rekha Arya Husband : वीडियो वायरल होने पर हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मेरा मतलब यह नहीं था

मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया और उन्हें उम्रकैद की सजा भी हुई। अदालती कार्रवाई और सजा के बावजूद, अंकिता द्वारा जिक्र किए गए उस ‘वीआईपी’ का नाम आज भी एक रहस्य बना हुआ है।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading