देहरादून : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के रवैये को ‘अपनी ढपली, अपना राग’ करार दिया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है, जिस पर जनता को अब कोई विश्वास नहीं रहा।
‘आरोप लगाने वाली महिला जांच में आए’
मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी दल दुष्प्रचार के लिए जमीन तलाश रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उसे विवेचना में शामिल होकर अपनी बात साबित करनी चाहिए। वह महिला खामोश है, लेकिन कांग्रेस उसके आरोपों को ढाल बनाकर राजनीति चमकाने में लगी है। चौहान के मुताबिक, कांग्रेस महज एक बयान को आधार बनाकर भ्रम फैला रही है।
कोर्ट और एसआईटी जांच का हवाला
जांच प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने याद दिलाया कि कोर्ट पहले ही सीबीआई जांच के अनुरोध को खारिज कर चुका है। कोर्ट ने एसआईटी (विशेष जांच दल) की जांच को सही माना है।
Uttarakhand : सुरेश राठौर और उर्मिला का विवाद गहराया, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस
उन्होंने जोर देकर कहा कि एसआईटी की इसी जांच के आधार पर हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। इसके बावजूद कांग्रेस संतुष्ट नहीं है, क्योंकि उनका मकसद अंकिता को न्याय दिलाना नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हितों को साधना है।
चरित्र हनन की राजनीति
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘वीआईपी’ की रट लगाकर भाजपा नेताओं के चरित्र हनन की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी जांच से डरने वाली नहीं है, बल्कि हमेशा सहयोग की बात करती आई है।
चौहान ने कटाक्ष किया कि लोकसभा और पंचायत चुनावों में जनता से सबक सीखने के बाद भी कांग्रेस नहीं सुधरी है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों को रोकने की यह कोशिश सफल नहीं होगी।
Rekha Arya Husband : वीडियो वायरल होने पर हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मेरा मतलब यह नहीं था















