Uttarakhand Old Age Pension : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने दिसंबर महीने की पेंशन किश्त जारी करते हुए प्रदेश के 9,43,964 लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
Haridwar : ताबीज से ‘साया’ हटाने का झांसा, बहन के घर ले जाकर महिला से दरिंदगी
60 साल का इंतजार नहीं, 59 में ही शुरू होगी प्रक्रिया
पेंशन जारी करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सिस्टम में सुधार के लिए एक अहम निर्देश दिया है। अक्सर देखा जाता है कि 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद कागज तैयार करने में बुजुर्गों का काफी समय निकल जाता है। इस देरी को खत्म करने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसे ही कोई व्यक्ति 59 साल का हो, तभी से उसकी पात्रता जांची जाए और चिन्हीकरण कर लिया जाए।
इसका सीधा फायदा यह होगा कि 60 साल की उम्र पूरी होते ही संबंधित बुजुर्ग को बिना किसी भागदौड़ और देरी के पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर है कि योजना का लाभ लेने में पात्र व्यक्ति को किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी न आए।
डी.बी.टी. से बढ़ी पारदर्शिता
Uttarakhand : त्यूनी की छात्राओं को DM सविन बंसल का तोहफा, स्कूल मैदान के लिए दिए 10 लाख
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब सभी भुगतान डी.बी.टी. प्रणाली के माध्यम से हो रहे हैं। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है और पैसा सीधे सही व्यक्ति तक समय पर पहुंच रहा है।
कोई भी पात्र वंचित न रहे
समीक्षा के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पेंशन योजनाओं के सत्यापन और निगरानी की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाए। उन्होंने साफ किया कि सरकार का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
इस मौके पर समाज कल्याण निदेशक डॉ. संदीप तिवारी और अपर सचिव प्रकाश चन्द्र सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Uttarakhand : हरिद्वार से लौट रहे थे दो जिगरी यार, कोहरे ने गंग नहर में छीन ली दोनों की जिंदगी













