बीमारी और ‘साये’ का डर दिखाकर दिल्ली की एक महिला को हरिद्वार लाया गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने अपने परिचित सोनू सिंह पर ताबीज बनवाने के बहाने बुलाने और नशा देकर गलत काम करने का आरोप लगाया है।
Uttarakhand : हरिद्वार से लौट रहे थे दो जिगरी यार, कोहरे ने गंग नहर में छीन ली दोनों की जिंदगी
दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई जीरो एफआईआर अब हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली ट्रांसफर कर दी गई है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अंधविश्वास का जाल और हरिद्वार यात्रा
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, दिल्ली निवासी पीड़िता लंबे समय से बीमार चल रही थी। किसी ने उसे वहम डाल दिया था कि उस पर किसी ‘साये’ का असर है। इसी दौरान महिला के घर आने-जाने वाले सोनू सिंह ने उसका भरोसा जीता।
सोनू ने दावा किया कि हरिद्वार में एक विशेष ताबीज बनवाने से उसकी बीमारी और परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी। इस झांसे में आकर महिला 28 नवंबर को हरिद्वार आने के लिए तैयार हो गई। इस यात्रा में पीड़िता की बुआ की बेटी और सोनू का एक दोस्त सन्नी भी साथ थे।
ज्वालापुर में वारदात
हरिद्वार पहुंचने पर आरोपी सोनू सभी को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपनी बहन के घर ले गया। आरोप है कि वहां सोनू ने महिला को शराब पिलाई। जब वह नशे की हालत में थी, तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
Ankita Bhandari Murder Case : एसपी शेखर सुयाल बोले – मामले में कोई वीआईपी नहीं था शामिल
पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद से वह गहरे सदमे में है। बात यहीं खत्म नहीं हुई, वारदात के बाद से आरोपी लगातार महिला पर दबाव बना रहा है कि वह अपने पति को छोड़ दे। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस हरिद्वार रेफर किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुष्टि की है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस फिलहाल पीड़िता के बयान दर्ज कर रही है और मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।
Uttarakhand : त्यूनी की छात्राओं को DM सविन बंसल का तोहफा, स्कूल मैदान के लिए दिए 10 लाख















