IPL 2026 : बांग्लादेश के स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नीलामी में इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए 9.2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था.
अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या बिना कोई मैच खेले बाहर होने पर उन्हें यह पैसा मिलेगा? जवाब न में है. मुस्तफिजुर को इस सीजन से खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा.
बीमा नियमों में फंसा पेच
खिलाड़ी ने खुद अपना नाम वापस नहीं लिया है, न ही उन्होंने कोई गलती की है, फिर भी उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा. पीटीआई से बात करते हुए आईपीएल नियमों के एक जानकार ने स्थिति साफ की.
उनके अनुसार, आईपीएल खिलाड़ियों का वेतन बीमा के दायरे में आता है, लेकिन यह तभी लागू होता है जब खिलाड़ी कैंप ज्वाइन करने के बाद या टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाए.
मुस्तफिजुर का मामला अलग है. उन्हें किसी चोट या क्रिकेट संबंधी कारण से नहीं हटाया गया है, इसलिए यह मामला सामान्य बीमा नियमों के तहत कवर नहीं होता. चूंकि वे टीम से जुड़े ही नहीं, इसलिए केकेआर प्रबंधन उन्हें भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है.
कानूनी रास्ता और एनओसी का अड़ंगा
मुस्तफिजुर के पास कानूनी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यह रास्ता आसान नहीं है. आईपीएल पूरी तरह से भारतीय कानूनों के अंतर्गत आता है और कोई भी विदेशी खिलाड़ी इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई या खेल मध्यस्थता न्यायालय (CAS) का रुख करने से बचता है.
उनकी स्थिति तब और कमजोर हो गई जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उनकी एनओसी (NOC) वापस ले ली. बिना एनओसी और बोर्ड के समर्थन के, मुस्तफिजुर के लिए 9.2 करोड़ रुपये की राशि का दावा करना अब असंभव नजर आ रहा है.












