Mustafizur Rahman : बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे. आईपीएल 2026 से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने पीएसएल के लिए खुद को रजिस्टर कर लिया है.
Virat Kohli के वनडे खेलने से खुश नहीं हैं Sanjay Manjrekar, बताई यह बड़ी वजह
पाकिस्तान की इस लीग में इस बार ऑक्शन होना है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है.
केकेआर की ‘महंगी’ बोली और विवाद
मुस्तफिजुर के लिए पिछला कुछ समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था. उन्हें टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी जमकर बोली लगाई थी, लेकिन बाजी केकेआर के हाथ लगी.
हालांकि, इस खरीद के तुरंत बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव और केकेआर समेत शाहरुख खान के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने माहौल बदल दिया. दबाव बढ़ता देख बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए मुस्तफिजुर को लीग से बाहर कर दिया.
बीसीसीआई ने गोपनीय तरीके से लिया फैसला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्तफिजुर को हटाने की प्रक्रिया काफी गोपनीय रही. बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की. बोर्ड के कुछ शीर्ष अधिकारियों ने ही यह निर्णय लिया. स्थिति यह थी कि आईपीएल के कई अधिकारियों को भी मीडिया के जरिए ही इस फैसले की जानकारी मिली.
वर्ल्ड कप पर भी मंडराया संकट
मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाए जाने के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने आ गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है.
विरोध स्वरूप बीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं, बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी से वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदलने की मांग भी कर दी है, जिससे आगामी टूर्नामेंट को लेकर संशय की स्थिति बन गई है.
IPL 2026: 9.2 करोड़ में बिकने के बाद भी Mustafizur Rahman को क्यों नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी?












