होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश का भारत आने से इनकार, श्रीलंका में मैच की मांग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया है। बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर अपने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है।

Published on: January 5, 2026 11:02 PM
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश का भारत आने से इनकार, श्रीलंका में मैच की मांग
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • बांग्लादेश ने 7 फरवरी से प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना किया।
  • बीसीबी निदेशक खालिद मसूद ने कहा- जब एक खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, तो पूरी टीम कैसे खेलेगी?
  • विवाद की जड़: बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़) को केकेआर से रिलीज करवाना।
  • बीसीबी ने आईसीसी से सभी मैच श्रीलंका में आयोजित करने की अपील की।

T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 7 फरवरी से प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है।

बीसीबी ने इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को औपचारिक पत्र भी लिख दिया है। बोर्ड की मांग है कि उनके सभी मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं।

‘एक खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, तो पूरी टीम कैसे?’

बीसीबी के इस कड़े रुख के पीछे खिलाड़ियों की सुरक्षा को मुख्य कारण बताया गया है। बीसीबी निदेशक खालिद मसूद पायलट ने भारत में सुरक्षा इंतजामों पर सीधा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि वहां एक खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है। इन्हीं हालातों को देखते हुए बोर्ड ने टीम को भारत न भेजने का निर्णय लिया है।

मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल विवाद

इस फैसले की जड़ें हालिया आईपीएल विवाद से जुड़ी हैं, जिसने दोनों बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा कर दी है। तनाव तब बढ़ा जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया।

हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में केकेआर ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में रहमान को टीम में शामिल करने पर सवाल उठे थे। इसी विवाद के चलते बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाया, जिसके जवाब में अब बीसीबी ने यह रुख अपनाया है।

आईसीसी के फैसले का इंतजार

बीसीबी ने साफ कर दिया है कि मौजूदा माहौल में खिलाड़ियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। अब सबकी नजरें आईसीसी पर टिकी हैं। यह मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कूटनीतिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे में बदल गया है। आईसीसी का आगामी फैसला न केवल टूर्नामेंट के कार्यक्रम को प्रभावित करेगा, बल्कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संबंधों की दिशा भी तय करेगा।

Naveen Joshi

नवीन जोशी पिछले तीन वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं और यहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय और अपराध समाचारों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वैश्विक घटनाओं पर अपनी पैनी नज़र और गहरी समझ के लिए पहचाने जाने वाले नवीन, पाठकों तक जटिल अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को सरल और स्पष्ट भाषा में पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading