होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Virat Kohli के वनडे खेलने से खुश नहीं हैं Sanjay Manjrekar, बताई यह बड़ी वजह

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़कर केवल वनडे खेलने के फैसले पर निराशा जताई है. मांजरेकर ने वनडे को ‘सबसे आसान फॉर्मेट’ बताते हुए कहा कि कोहली को जो रूट और स्टीव स्मिथ की तरह टेस्ट में संघर्ष जारी रखना चाहिए था.

Published on: January 6, 2026 10:22 PM
Virat Kohli के वनडे खेलने से खुश नहीं हैं Sanjay Manjrekar, बताई यह बड़ी वजह
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को बताया दुर्भाग्यपूर्ण.
  • मांजरेकर का दावा: टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे सबसे आसान फॉर्मेट है.
  • जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से की विराट की तुलना.
  • सुझाव: कोहली को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलकर फॉर्म में लौटना चाहिए था.

Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जहां एक तरफ विराट वनडे मुकाबलों में पुरानी लय में लौट आए हैं, वहीं मांजरेकर उनके टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं.

IPL 2026: 9.2 करोड़ में बिकने के बाद भी Mustafizur Rahman को क्यों नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी?

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोहली का वनडे खेलना निराशाजनक है, क्योंकि उन्होंने खेल का सबसे आसान रास्ता चुना है.

‘फैब 4’ में पिछड़ने का मलाल

संजय मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में ‘फैब 4’ (विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन) का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, उनका ध्यान विराट कोहली की ओर जाता है.

मांजरेकर के मुताबिक, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूट, स्मिथ और विलियमसन अभी भी टेस्ट फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जबकि विराट ने मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संन्यास से पहले के पांच सालों में विराट का टेस्ट औसत गिरकर 31 रह गया था. मांजरेकर का मानना है कि विराट ने यह जानने की पूरी कोशिश नहीं की कि आखिर यह गिरावट क्यों आई.

वनडे को बताया सबसे ‘आसान फॉर्मेट’

मांजरेकर ने विराट के वनडे खेलने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विराट हर फॉर्मेट से संन्यास ले लेते तो बात अलग थी. लेकिन उन्होंने सिर्फ वनडे को चुना, जो एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए सबसे आसान फॉर्मेट होता है.

मांजरेकर ने कहा कि असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है और टी20 की अपनी चुनौतियां हैं. ऐसे में विराट का आसान विकल्प चुनना उन्हें निराश करता है.

घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने की सलाह

मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली की फिटनेस बेहतरीन है और वे अभी भी वापसी कर सकते थे. अगर उन्हें टीम इंडिया से बाहर भी किया जाता, तो उनके पास विकल्प मौजूद थे.

T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश का भारत आने से इनकार, श्रीलंका में मैच की मांग

संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया कि विराट को फर्स्ट क्लास क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट या भारत में घरेलू मैच खेलने चाहिए थे. वे वहां मेहनत कर एक और बार टेस्ट में वापसी की कोशिश कर सकते थे.

आंकड़ों पर एक नजर स्रोत के अनुसार, विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 के औसत के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया. साल 2020 तक वे फैब 4 में सबसे आगे थे, लेकिन बाद में उनकी फॉर्म में गिरावट आई और पिछले पांच सालों में वे 30 के औसत से ही रन बना सके.

Naveen Joshi

नवीन जोशी पिछले तीन वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं और यहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय और अपराध समाचारों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वैश्विक घटनाओं पर अपनी पैनी नज़र और गहरी समझ के लिए पहचाने जाने वाले नवीन, पाठकों तक जटिल अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को सरल और स्पष्ट भाषा में पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading